उत्तर प्रदेश औरैया फफूंद समय खेतों पर पानी लगा रहा किशोर करेंट की चपेट में आने से हुई मौत परिजनों में मच गया कोहराम मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस जांच में जुटी पुलिस। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया फफूंद समय खेतों पर पानी लगा रहा किशोर करेंट की चपेट में आने से हुई मौत परिजनों में मच गया कोहराम मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस जांच में जुटी पुलिस )
उत्तर प्रदेश औरैया फफूंद कस्बे के गांव उजीतीपुर निवासी सोलह वर्षीय शिवकांत पुत्र गजेंद्र सिंह बुधवार की शाम गांव के नजदीक स्थित अपने खेतों पर गेहूं की फसल में पानी लगाने गया था पानी के लिए पास के तालाब पर रखे इंजन से खेतों तक जीन की पाइप लाइन बिछाने के दौरान उसका पैर फिसल गया। तालाब में गिरने से बचने के लिए उसने वहां लगे विद्युत खंभे के सपोर्ट वायर को पकड़ लिया। वायर में करंट दौड़ रहा था जिससे वह उसमे चिपक कर तड़पने लगा पास के ही खेतों में काम कर रहे अन्य किसान दौड़ कर आए और लकड़ी के सहारे उसे वायर से दूर किया जब तक परिजन भी पहुंच गए और आनन फानन उसे सौ सैया अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौके पर थाना अध्यक्ष पंकज मिश्रा भी पहुंचे और घटना की जानकारी की। किशोर कस्बे के राधा बल्लभ इंटर कॉलेज में ग्यारहवें का छात्र था। मृतक तीन भाइयों मे दूसरे नंबर का था और उसकी तीन बहने ज्योति, रीतू व रजनी हैं। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )