उत्तर प्रदेश आगरा खेरागढ़ तहसील क्षेत्र दबंग राशन विक्रेता पर राशन कम देने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप प्रशासन से न्याय की लगाई गुहार। ( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट आगरा )


( आगरा खेरागढ़ तहसील क्षेत्र दबंग राशन विक्रेता पर राशन कम देने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप प्रशासन से न्याय की लगाई गुहार )
उत्तर प्रदेश आगरा खेरागढ़ तहसील खेरागढ़ के गांव नगला जंगजीत अयेला के ग्रामीणों, मनोज पुत्र राजवीर सिंह,नत्थी पुत्र साहब सिंह,लोचन पुत्र धर्म सिंह,राजवीर पुत्र बदन सिंह आदि ने आरोप लगाया है कि वह राशन वितरण में प्रत्येक यूनिट पर 4 किलोग्राम का वितरण करते हैं। 5 किलो यूनिट की मांग करने पर उपभोक्ता के साथ अभद्रता करता है तथा दुकान का संचालन निर्धारित चौहद्दी के विपरीत करता है तथा शिकायत करने पर वितरण रजिस्टर वह अन्य अभिलेखों को फाड़कर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देता है। पीड़ित उपभोक्ताओं एवं ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी खेरागढ़ अनिल कुमार सिंह से की। जिसमें उपजिलाधिकारी खेरागढ़ ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट आगरा )
 
					 
				 
					 
					