जौनपुर कोतवाली थाना पुलिस व आबकारी विभाग टीम द्वारा चलाया चेकिंग के/ दबिश के दौरान अवैध शराब के रैपर, ढक्कन,व मोटरसाइकिल बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( पंकज झां की खास रिपोर्ट )


( कोतवाली थाना पुलिस व आबकारी विभाग टीम द्वारा चलाया चेकिंग के/ दबिश के दौरान अवैध शराब के रैपर, ढक्कन,व मोटरसाइकिल बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )
जौनपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे आबकारी निरीक्षक अब्दुल कैश (क्षेत्र प्रथम सदर जौनपुर) चौकी प्रभारी राजकालेज व चौकी प्रभारी पुरानीबाजार के साथ मुखवीर की सूचना पर राजा साहब पोखरा के पास से मोटर साईकिल सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर दो अभियुक्त के पास से अबैध रैपर व ढक्कन, शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थनीय पर मु0अ0स0-09/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 व 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है तथा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

( पंकज झां की खास रिपोर्ट )
 
					 
				 
					 
					