उत्तर प्रदेश औरैया फफूंद कस्बा फफूंद में दो रोज़ा हज़रत पीर जफर शाह बुखारी रहमतुल्लाह अलैहि बड़ी शान ओ शौकत व खुलूस ओ मोहब्बत के साथ मनाया गया उर्स उमड़ी अकीदतमंदों की भारी भीड़ | ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया फफूंद कस्बा फफूंद में दो रोज़ा हज़रत पीर जफर शाह बुखारी रहमतुल्लाह अलैहि बड़ी शान ओ शौकत व खुलूस ओ मोहब्बत के साथ मनाया गया उर्स उमड़ी अकीदतमंदों की भारी भीड़ )

उत्तर प्रदेश औरैया फफूंद कस्बा फफूंद में दो रोज़ा हज़रत पीर जफर शाह बुखारी रहमतुल्लाह अलैहि बड़ी शान ओ शौकत व खुलूस ओ मोहब्बत के साथ मनाया गया इस दौरान गागर चादर चढ़ाने व दुरूद ओ फातिहा का सिलसिला जारी रहा वहीं महफ़िल ए शमा में कव्वालों ने उम्दा कलाम पेश कर वाहवाही लूटी अकीदतमंदों ने जहां नजरानों की झड़ी लगा दी उर्स के दूसरे दिन पहले फातिहा पढ़ी गई फिर उसके बाद कुल शरीफ की महफ़िल सजाई गई कुल शरीफ में आस्ताना आलिया समदिया मिसबाहिया के हज़रत सैय्यद अख्तर मियां चिश्ती कव्वालों के कलामों को बेहद दिलचस्पी से सुना कुल शरीफ के बाद फातिहा पढ़कर अमन ओ अमान की दुआएं मांगी गई इस मौके पर शहर काजी औरैया हज़रत सैय्यद गुलाम अब्दुस्समद मियां चिश्ती मौलाना खलीलुल्लाह चिश्ती रिजवान कुरैशी इसरार अमीन व सैकड़ों अकीदतमंद मौजूद रहे।


 ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!