उत्तर प्रदेश आगरा थाना लोहा मंडी क्षेत्र में विगत दिनों सोने की दुकान से हुई लूट का एसओजी टीम व पुलिस ने किया बड़ा खुलासा चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त हुआ घायल अभियुक्त सहित 02 साथी दिल्ली से किए गए गिरफ्तार। ( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

( आगरा थाना लोहा मंडी क्षेत्र में विगत दिनों सोने की दुकान से हुई लूट का एसओजी टीम व पुलिस ने किया बड़ा खुलासा चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त हुआ घायल अभियुक्त सहित 02 साथी दिल्ली से किए गए गिरफ्तार )
आगरा उत्तर प्रदेश आगरा थाना लोहा मंडी क्षेत्र में विगत दिनों सोने की दुकान से हुई लूट का एसओजी टीम व पुलिस ने किया बड़ा खुलासा | सोहेल को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार। गुलाम अली और शमीर को दिल्ली से किया गिरफ्तार।लूट का माल खरीदने वाले सुनार को भी किया गिरफ्तार।यूपी, दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय था गैंग। लूट की बाइक का घटना में किया था इस्तेमाल। दो बाइक और एक स्कूटी बरामद। सर्विलांस, एसओजी सहित पुलिस की कई टीमें लगी थी घटना के खुलासे में।डीसीपी सिटी विकास कुमार ने प्रेसवार्ता कर किया ख़ुलासा।
( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )