उत्तर प्रदेश आगरा थाना बसई जगनेर क्षेत्र मे विगत दिनों दबंगों ने छोटी सी बात को मां बेटी और नाबालिग बेटे की जमकर की पिटाई पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर देने पर पुलिस ने हल्की धारा मे मुकदमा पंजीकृत झाड़ा अपना पल्ला पीड़ित ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार एसीपी महोदय ने लिया संज्ञान में जांच कर कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन। ( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

( आगरा थाना बसई जगनेर क्षेत्र मे विगत दिनों दबंगों ने छोटी सी बात को मां बेटी और नाबालिग बेटे की जमकर की पिटाई पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर देने पर पुलिस ने हल्की धारा मे मुकदमा पंजीकृत झाड़ा अपना पल्ला पीड़ित ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार एसीपी महोदय ने लिया संज्ञान में जांच कर कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन )
उत्तर प्रदेश आगरा थाना बसई जगनेर क्षेत्र में विगत दिनों छोटी सी बात को लेकर दबंगों ने परिजनों की जमकर की पिटाई पीड़ित द्वारा थाने में दी गई तहरीर पर पुलिस ने 151,107,116 में मुकदमा पंजीकृत कर झाड़ा अपना पल्ला पीड़ित द्वारा उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार एसीपी खेरागढ़ ने लिया संज्ञान में जांच कर उचित कार्यवाही करने का दिया आश्वासन। इतवारी पुत्रदा की सुल्तान पुत्र मुन्ना था इसाक पुत्र सूखा व उसकी पत्नी समीना ने मिलकर के नैनी के साथ मारपीट कर दी मारपीट की सूचना इलाका पुलिस को दी गई इलाका पुलिस ने दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति को मामूली धाराओं में तब्दील कर दिया इस घटना की जानकारी परिजनों द्वारा एसीपी खेरागढ़ को दिन सोमवार दी गई और मांग रखी गई है विपक्षियों पर मारपीट करने पर मुकदमा दर्ज किया जाए |
( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )