सहारनपुर थाना मंडी एंटी रोमियो पुलिस ने शोहदों पर कसा शिकंजा सड़क पर छात्र/छात्राओं व महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया सलाखों के पीछे। ( शहबाज खान की खास रिपोर्ट )

( थाना मंडी एंटी रोमियो पुलिस ने शोहदों पर कसा शिकंजा सड़क पर छात्र/छात्राओं व महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया सलाखों के पीछे )

सहारनपुर एसएसपी डॉ विपिन ताडा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद ही गंभीर है। उन्होंने महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस को कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के सुपरविजन में थाना मंडी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एंटी रोमियो इंचार्ज शहज़ाद हैदर जै़दी व उनकी टीम में शामिल महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी शर्मा , कॉन्स्टेबल कंचन चौहान ने युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक मनचले को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला : थाना मंडी क्षेत्र गोटे शाह रोड कब्रिस्तान के पास सड़क पर खड़े होकर युवती के ऊपर फब्तियां व छींटाकशी करना मनचले को भारी पड़़ गया। सूचना पर पहुंचें एंटी रोमियो टीम इंचार्ज शहज़ाद हैदर जै़दी , महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी शर्मा, कॉन्स्टेबल कंचन चौहान ने मनचले को दबोचा। थाना मंडी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक फरमान देहरादून का निवासी हैं। युवक के खिलाफ 294 आईपीसी के तहत कारवाई की गयी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एसएसपी सहारनपुर डॉ विपिन ताडा ने स्कूल, कालेज, बाजारों के साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों में एंटी रोमियो टीम को भ्रमण कर मनचलों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं। थाना मंडी एंटी रोमियो टीम ने जबरदस्त तरीके से कार्य करते हुए छेड़खानी करने वाले कई मनचलों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तारी भी की है। स्कूलों के आसपास मंडराने वाले शोहदों को पकड़ा गया। बाज़ारों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं या युवतियों पर फब्तियां करने वाले बिगड़ैल युवक हवालात में डाले गए हैं। मनचलों में थाना मंडी एंटी रोमियो टीम का खूब टेरर भी बन रहा है।

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!