उत्तर प्रदेश औरैया ग्राम बल्लापुर में मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं स्वास्थ्य प्रबंधन का एक दिवसीय कृषक परीक्षण की संगोष्ठी का किया गया आयोजन |

( औरैया ग्राम बल्लापुर में मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं स्वास्थ्य प्रबंधन का एक दिवसीय कृषक परीक्षण की संगोष्ठी का किया गया आयोजन )
उत्तर प्रदेश औरैया ग्राम बल्लापुर में मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं स्वास्थ्य प्रबंधन का एक दिवसीय कृषक परीक्षण की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में डा०ओम पाल सिंह कृषि वैज्ञानिक ने कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए मृदा परीक्षण कराकर आवश्यकता अनुसार जैविक खाद के उपयोग पर बल दिया। संगोष्ठी के दौरान सुरेश चंद्र गौतम मृदा लैब अधीक्षक ने किसानों को मृदा परीक्षण कराकर कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी करने पर बल दिया। इसके अलावा प्राविधिक सहायक कृषि राजकुमार सिंह ने किसानों को किसान सम्मान निधि न आने के कारणों का विवरण करते हुए किसानों को ईकेवाईसी, केवाईसी, तथा एनपीसीआई करवाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि औरैया जिले के 45000 किसानों की सम्मान निधि रुके होने का विवरण देते हुए बताया कि अजीतमल तहसील के कई गांवों के किसानों का डाटा गल्ती से दूसरी पंचायत में फीड हो गया है। बल्लापुर के अधिकांश किसानों का डाटा अबरपुर ग्राम के नाम से फीड हो गया है। जिसमें अब सुधार किया जा रहा है। संगोष्ठी में ओमेन्द सिंह राजपूत विपिन कुमार प्राविधिक सहायक कृषि तथा बल्लापुर, सुअटपुर , नगला भोज तथा वीघेपुर के किसानों ने भाग लिया और मृदा परीक्षण की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्राप्त की है।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )