उत्तर प्रदेश आगरा थाना रकाबगंज क्षेत्र जिला अस्पताल में आप्रेशन के दलाल द्वारा मांगे गए रुपए पर महिलाओं ने दलाल पर चलाई चप्पलें किया पुलिस के हवाले। ( राधारानी के युवराज डॉ केशव प्रसाद आचार्य गोस्वामी की खास रिपोर्ट )

( आगरा थाना रकाबगंज क्षेत्र जिला अस्पताल में आप्रेशन के दलाल द्वारा मांगे गए रुपए पर महिलाओं ने दलाल पर चलाई चप्पलें किया पुलिस के हवाले )
उत्तर प्रदेश आगरा थाना रकाबगंज के जिला अस्पताल में महिलाओं ने एक युवक को चप्पलों से जमकर पीटा,मांगे पांच हजार रुपयेऑपरेशन के नाम पर रुपयों की कर रहा था डिमांड। रुपए ना मिलने पर परिवार को दे रहा था धमकी,महिलाओं का युवक पर फूटा गुस्सा।मारपीट की वीडियो हुई कैमरे में कैद,महिलाओं ने पुलिस को दी सूचना। पूर्व में भी ऑपरेशन के नाम पर पांच हजार की थी ठगी,महिलाओं ने काटा हंगामा। आगरा उत्तर प्रदेश से आगे देखिए वीडियो
( राधारानी के युवराज डॉ केशव प्रसाद आचार्य गोस्वामी की खास रिपोर्ट )