उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में थाना कोतवाली औरैया के होमगंज स्थित पोरवाल धर्मशाला में समस्त वरिष्ठ व सम्मानित व्यापारीगण बंधुओं के साथ की गयी साइबर जागरूकता गोष्ठी | ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में थाना कोतवाली औरैया के होमगंज स्थित पोरवाल धर्मशाला में समस्त वरिष्ठ व सम्मानित व्यापारीगण बंधुओं के साथ की गयी साइबर जागरूकता गोष्ठी  )

उत्तर प्रदेश औरैया शासन के मंशा के अनुरूप निरन्तर बढ़ रहे साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के क्रम में लोगो/व्यापारियों को साइबर फ्राड/ठगी के विरूद्ध जागरूक करने हेतु क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रदीप कुमार, प्रभारी कोतवाली औरैया श्री रवि श्रीवास्तव व पुलिस साइबर एक्सपर्ट टीम से हे0कां0 अनुराग मिश्रा व कां0 विजय की मदद चलाये जा रहे विशेष साइबर जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 05.02.2023 को पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में थाना कोतवाली औरैया के होमगंज स्थित पोरवाल धर्मशाला में जनपद के समस्त वरिष्ठ व सम्मानित व्यापारीगण बंधुओं के साथ साइबर जागरूकता गोष्ठी की गयी तथा जिसमें व्यापारीबंधुओं को साइबर अपराध से बचने हेतु सुझाव दिये गये एवं आनलाइन ठगी से बचने व ट्रान्जेक्शन करते वक्त विशेष सावधानी बरतने जैसे किसी भी प्रकार का लेनदेन मोबाइल अथवा क्यू आर कोड के माध्यम से सावधानी पूर्वक करें। रूपये लेने के लिये यूपीआई पिन डालने की आवश्यकता नही होती है । गोष्ठी के दौरान यातायात प्रभारी श्री कर्ण्व कुमार मिश्र, निझाई चौकी प्रभारी श्री तन्मय चौधरी व सम्मानित व्यारीगण उपस्थित रहें।


( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!