उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना शिकोहाबाद क्षेत्र गौतस्करों के टैकंर को पकड़ने पर पुलिस से हुई मुठभेड़ में 32गोवंश ,01अवैध असलहा कारतूस आदि बरामद कर दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार दो मौका पाकर हुए फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस।  ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )


( वाईट कमलेश कुमार सीओ सदर )

( फिरोजाबाद थाना शिकोहाबाद क्षेत्र गौतस्करों के टैकंर को पकड़ने पर पुलिस से हुई मुठभेड़ में 32गोवंश ,01अवैध असलहा कारतूस आदि बरामद कर दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार दो मौका पाकर हुए फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस )

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अभियान चलाकर गौवंश तस्करों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में दिनाँक 24/25-03-2023 की रात्रि को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर पुरातन तिराहा मुस्तफाबाद रोड़ पर बैरियर लगाकर की जा रही चैकिंग के दौरान एक बन्द बाँडी कन्टेनर को टार्च दिखाकर रोकने का प्रयास किया गया तो कन्टेनर ड्राइवर द्वारा बैरियर मे टक्कर मारकर भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया गया जिससे पुलिस बाल- बाल बच गयी तत्पश्चात दो व्यक्ति कन्टेनर से उतरकर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणों में से एक ने अपना नाम वसीम खान उर्फ छोटे तथा दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम-फिरोज खाँन बताया तथा अपने दो अन्य साथियों 1. भोला खान निवासी ग्राम शेरघाटी थाना आमस जिला गया राज्य बिहार व 2. कामिल निवासी आगरा द्वारा भी गौवंश तस्करी में संलिप्त रहने के सम्बन्ध में बताया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से पुलिस द्वारा एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व दूसरे पुलिन्दा मे एक अदद मोबाइल तीसरे पुलिन्दा मे 64 अदद रस्से व 01 अदद गौवंश काटने का बाँक, 06 अदद चाकू व 32 अदद गौवंश (साँड) तथा एक अदद ट्रक बन्द बॉडी न0 BR 02 GA 6204 बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 201/2023 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 व 3/25/27 ए एक्ट व 307 भादवि पुलिस मुठभेड़ दर्ज किया गया है । अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार किए हुए अभियुक्तों का नाम कुछ इस प्रकार से हैं
1. फिरोज खाँन पुत्र सरीफ उम्र 26 वर्ष निवासी दलेल नगर मुरारी गंज थाना अजीतमल जिला औरैया उ0प्र0 ।
2. वसीम खाँन उर्फ छोटे पुत्र जसीम खान उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम शेरघाटी थाना आमस जिला गया राज्य बिहार । फरार हुए दो अभियुक्तों के नाम
1. भोला खान पुत्र नामालूम निवासी ग्राम शेरघाटी थाना आमस जिला गया राज्य बिहार ।
2. कामिल पुत्र नामालूम निवासी आगरा । इन अभियुक्तों से बरामद

बरामद1. 32 अदद जिन्दा गौवंश ( सांड )
2. एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
3. एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर ।
4. 64 अदद रस्से ।
5. 01 अदद गौवंश काटने का बाँक ।
6. 06 अदद चाकू ।
7. एक अदद ट्रक बन्द बॉडी नं0 BR 02 GA 6204

 ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!