उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद रोडवेज बस स्टैंड में बनी नगर निगम द्वारा दुकानें एंव रैन बसेरा को किया गया ध्वस्त व्यापारियों किया धरना-प्रदर्शन। ( वरिष्ट ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाइट संदीप तिवारी जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी )
( फिरोजाबाद रोडवेज बस स्टैंड में बनी नगर निगम द्वारा दुकानें एंव रैन बसेरा को किया गया ध्वस्त व्यापारियों किया धरना-प्रदर्शन )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद रोडवेज बस स्टैंड में बनी नगर निगम फिरोजाबाद के द्वारा दुकानों को नगर पालिका के द्वारा ही विगत वर्षों पहले पगड़ी लेने के बाद आवंटित किया गया था आज उन्हीं 13 दुकानों हो बीजेपी सरकार के दिशा निर्देशन में नगर निगम फिरोजाबाद के द्वारा गई तोड़फोड़ इसी तोड़फोड़ कार्रवाई करने को दिशा निर्देश दिए गए हैं जबकि दिनांक 6:04 2023 को नगर निगम के द्वारा रेन बसेरा पर तोड़फोड़ की गई है उसी को रोकने के लिए व्यापारी वर्ग दुकानदार बैठे धरने पर जिन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी भी पहुंचे वहीं पर दी गई जानकारी में बताया गया भारतीय जनता पार्टी सरकार जनविरोधी नीतियों पर कार्य कर रही है व्यापारियों को परेशान करने का काम इस सरकार में ही किया जा रहा है हम इस बात का विरोध करते हैं साथ ही मांग करते हैं व्यापारियों की रोजी-रोटी छीनने का काम जो नगर निगम द्वारा किया जा रहा है वह बंद होना चाहिए एक तरफ देखा जाए तो दुकानदारों और व्यापारियों का कहना है कि विगत वर्षों पहले नगर निगम के द्वारा इन दुकानों का निर्माण कराया गया था उसके बाद पगड़ी पर हम व्यापारी भाइयों को यह दुकाने वितरण कराई गई थी उसके साथ साथ महीने के हिसाब से किराया भी हम लोगों से वसूला जा रहा है फिर भी आज हम लोगों को बगैर नोटिस किए नगर निगम फिरोजाबाद के द्वारा 13 दुकानों को तोड़ने के दिशा निर्देश किए गए हैं हम व्यापारी दुकानदारों के घरों में चूल्हे ठंडे पड़े हैं हमारी रोजी-रोटी को छीना जा रहा है हम अपनी समस्या को लेकर कहां जाएं किस से कहें लिहाजा हम सरकार से यह अपील करते हैं कि हमारी समस्याओं का समाधान किया जाए नगर निगम के द्वारा हम लोगों को स्थाई दुकाने दी जाएं यही हमारी मांगे हैं उसके साथ-साथ कहां अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो यह धरना हमारा आगे भी रहेगा जारी |
( वरिष्ट ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )