उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/ दबिश के अवैध अस्त्र-शस्त्र की फैक्ट्री का किया गया बड़ा खुलासा पुलिस द्वारा बने अधबने अवैध असलहा व असलहा बनाने के उपकरण बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गिरफतार अन्य की तलाश में जुटी पुलिस।  ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाइट एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र )

( फिरोजाबाद थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/ दबिश के अवैध अस्त्र-शस्त्र की फैक्ट्री का किया गया बड़ा खुलासा पुलिस द्वारा बने अधबने अवैध असलहा व असलहा बनाने के उपकरण बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गिरफतार अन्य की तलाश में जुटी पुलिस )

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना रामगढ़ पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा मे अवैध अस्लाह व तमंचा बनाने के उपकरण किये बरामद ।
• अभियुक्त राहुल पूर्व मे कई बार तमंचा फैक्ट्री बनाने के जुर्म मे जा चुका है जेल ।
• पकडे गये अवैध असलाहो का आगामी चुनावो मे हो सकता था प्रयोग ।
• अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत है आधा दर्जन से अधिक अभियोग ।
• भारी मात्रा में बने- अधबने अवैध असलाह , अवैध कारतूस व बनाने के उपकरण बरामद ।
आगामी नगर निकाय चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा नाजायज अवैध अस्लाह बनाकर बिक्री करने वाले अपराधियो पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये थे । उक्त आदेश के अनुपालन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन मे व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन मे थाना रामगढ पुलिस व क्राइम ब्रांच को एक बडी सफलता उस समय प्राप्त हुई जब एक अभियुक्त को अवैध असलाह बनाते हुए गिरफ्तार किया ।
कल दिनांक 10/04/23 को थाना रामगढ़ पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अवैध असलाह बनाने वाले एक अभियुक्त राहुल पुत्र शिशुपाल निवासी संतोष नगर, थाना उत्तर को मुखबिर की सूचना पर साहिद नगर मे एक अधबने मकान से मय अवैध असलाह, मय अवैध असलाह फैक्ट्री के गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है की अभियुक्त राहुल पूर्व में भी कई बार जनपद फिरोजाबाद के अलग अलग थानों से तमंचा फैक्ट्री व गैंगस्टर एक्ट में जेल जा चुका है।

अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना रामगढ़ पर मु0 अ0 स0- 149/23 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- राहुल पुत्र शिशुपाल निवासी संतोष नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

जिसको दिनाँक 10-04-23 समय 17.30 बजे स्थान एक अधबने मकान से,अबू हरैरा कालेज के पास, शाहिद नगर, थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
जिससे बरामद
1- 2 तमंचे 315 बोर 2- 1 पोनिया 12 बोर
3- 2जिंदा कारतूस 315 बोर 4- 1 कारतूस जिंदा 12 बोर
5- 3 तमंचा अधबने 315 बोर 6- 8 नाल
7- ड्रिल मशीन 8- सुम्मी
9- तिकोनी रेती 2 10- टोमी बोल्ट खोलने वाली
11- तकुआ 12- निहानी
13- चाप का टुकड़ा 14- छैनी 3
15- बैरिंग छल्ला 16- धौंकनी
17- बांक 18- लोहे की पटरी का टुकड़ा
19- संडासी 20- बिट 8
21- ड्रिल बड़ी 1 22-रेती बड़ी 3
23- बड़ी आरी 24- हथौड़ी 2
25-प्लास 26-रेगमाल
27- लकड़ी की चाप 2 28- ट्रिगर
29- लकड़ी का कोयला 30- स्प्रिंग 3
अभियुक्त राहुल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु0 अ0 स0– 223/19 धारा 5/25आर्म्स एक्ट थाना उत्तर ।
2- मु0 अ0 स0- 42/21 धारा 332/353 भादवि थाना मटसेना ।
3- मु0 अ0 स0- 43/21 धारा 5/25आर्म्स एक्ट थाना मटसेना ।
4- मु0 अ0 स0 -48/22 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट, थाना मक्खनपुर ।
5- मु0 अ0 स0- 147/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना मटसेना ।
6- मु0 अ0 स0- 1095/18 धारा 3/5/7/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर ।

 ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!