उत्तर प्रदेश कानपुर मोतीझील में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन कर लंदन का ब्रिज बनाकर सेल्फी प्रेमियों के लिए बनाया गया आकर्षक केंद्र। ( दीपक कुमार की खास रिपोर्ट )

( उत्तर प्रदेश कानपुर मोतीझील में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन कर लंदन का ब्रिज बनाकर सेल्फी प्रेमियों के लिए बनाया गया आकर्षक केंद्र )

उत्तर प्रदेश कानपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोतीझील मेले का आयोजन प्रवेश द्वार पर भव्य लन्दन ब्रिज बनाकर किया जा रहा है। जिसे हुबहू विदेशी लन्दन बिज का सेट बनाकर सेल्फी प्रेमीयों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाला प्रवेश द्वार तैयार किया जा रहा है। जो जितना खूबसूरत दिन के उजाले में दिखेगा वही रात में 3डी लाईटो द्वारा ब्रिज को सजाया गया है। जिसमें इस बार नुमाईश को भव्य रूप देने के लिए बच्चो की प्रतियोगिताये व जापानी झूले अग्रवाल की मशहूर सोफ्टी, मेरठ की मशहूर चाट के भी भव्य स्टाल लगाये गये है साथ ही बच्चों के लिये हॅसी घर, भूत बंगला, डायनासोर, बन्दर मदारी शो भी रखा गया है। लन्दन ब्रिज फन फेयर मेले का उदघाटनकर्ता राज योगिनी बह्मा कुमारी गिरजा दीदी जी, रितू दीदी जी, (अध्यात्मिक शिक्षिका) के द्वारा फीता काट कर किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में टिकम चन्द्र सेठिया (उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के महामंत्री) को बनाया गया है। जिसमे मेला आयोजक सन्नी गुप्ता एवं संजीव कुमार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। यह लन्दन ब्रिज फन फेयर मेला 19 अप्रैल 2023 से उदघाटन होकर 10 जुलाई 2023 तक संचालन किया जायेगा।

( दीपक कुमार की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!