राजस्थान अलवर थाना राजगढ क्षेत्र में दबंगों ने चाय व जूस की दुकान में घुसकर की तोड़फोड़ पिता पुत्र को किया घायल। ( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( अलवर थाना राजगढ क्षेत्र में दबंगों ने चाय व जूस की दुकान में घुसकर की तोड़फोड़ पिता पुत्र को किया घायल )
अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के टहला बाईपास पर स्थित एक चाय एवं जूस की दुकान में घुसकर पिता पुत्र को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल करने तथा दुकान का सामान फैलाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस के अनुसार बंकट की कोठी निवासी भगवान सहाय सैनी ने राजगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह तीन अप्रैल को प्रातः करीब दस बजे अपनी दुकान पर बैठा हुआ था।तभी पुराना राजगढ़ निवासी लोकेश सैनी और बलराम सैनी लाठी डंडों से लैस होकर आए और उसके साथ मारपीट करने लगे।तभी उसका पुत्र दिलखुश बीच बचाव करने आया तो उसके साथ में लोकेश ने डंडों से मारपीट की। तथा बलराम ने मारपीट कर दुकान का सामान फैला दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।