उन्नाव थाना बिहार पुलिस व आबकारी विभाग टीम द्वारा चेकिंग/ दबिश के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 01महिला सहित 01 अभियुक्त को गिरफतार कर किया गया सलाखों केे पीछे। ( सुशील यादव की खास रिपोर्ट )

( थाना बिहार पुलिस व आबकारी विभाग टीम द्वारा चेकिंग/ दबिश के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 01महिला सहित 01 अभियुक्त को गिरफतार कर किया गया सलाखों केे पीछे )
जनपद उन्नाव आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5, बीघापुर, मय हमराह व स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना बिहार के साथ तहसील बीघापुर के अंतर्गत ग्राम सहिला मवैया थाना बिहार में मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 1अभियुक्ता व 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. अनुपमा पत्नी गुड्डू निवासी सहिला मवैया थाना- बिहार
2. विजय कुमार पुत्र मुन्नू रावत निवासी- बिहार थाना बिहार को गिरफ्तार करते हुए आबकारी
अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
( सुशील यादव की खास रिपोर्ट )