उत्तर प्रदेश कानपुर दिनांक 23/05/2023 से मोतीझील में होने वाले फन फेयर मेले मे फिल्म आशकी के स्टार राहुल राय का आगमन एंव होने वाले लाइव शो का किया गया पुख्ता इंतजाम नव युवकों में दौड़ी खुशी की लहर। ( दीपक कुमार की खास रिपोर्ट

( कानपुर दिनांक 23/05/2023 से मोतीझील में होने वाले फन फेयर मेले मे फिल्म आशकी के स्टार राहुल राय का आगमन एंव होने वाले लाइव शो का किया गया पुख्ता इंतजाम नव युवकों में दौड़ी खुशी की लहर )

उत्तर प्रदेश कानपुर मोतीझील फन फेयर मेले में 23 मई से 26 मई तक शाम 5 बजे से आशिकी फिल्म के स्टार राहुल राय का लाइव शो होगा जिसमें लोगों का भारी हुजूम उमड़ेगा विगत कई हफ्तों से फन फेयर मेला में बच्चों एवं महिलाओं की भारी मात्रा में सामिल होकर इस मेले का लुफ्त उठा रहे हैं भारत वर्ष के मशहूर कामेडियन व शेखचिल्ली के प्रोग्रामों का मेले में उपस्थित लोगों ने काफी पसन्द किया एवं हुबहू लंदन ब्रिज में सेल्फी खिचवाने का भी आनन्द लिया 23 मई से 26 मई तक मेले में उपस्थित सभी लोगों से फिल्म स्टार राहुल राय देखने व सुनने का मौका मिलेगा फन फेयर जायेंगें । मेले में अग्रवाल की मशहूर शॉफ्टी व मेरठ की स्वादिष्ट चाट का भी लोग लुफ्ट उठा रहे हैं जिसमें सुरक्षा को लेकर सभी पुख्ता इंतजाम जैसे चप्पे- चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा फायर सिलेण्डर, मेले के बीचों बीच पुलिस चौकी का भी इंतजाम किया है मेला आयोजक की तरफ से 25 वाल्टेयर जिसमें 15 पुरूष 10 महिलायें होगी सुरक्षा की दृष्टि से कार्य कर रहे है मेले के इस बार बच्चों के लिए हंसी घर, बन्दर मदारी शो, चार्ली चैपलिन देखने को मिलेगा जिससे बच्चों की काफी उत्सुकता बढ़ायेगा मेले में दो हजार रूपए के नोट भी स्वीकार किये |

( दीपक कुमार की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!