उत्तर प्रदेश आगरा थाना सदर क्षेत्र नंद प्लाजा काम्प्लेक्स में लगी भिषण आग मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने आग पर काबू लगभग डेढ़ करोड़ का जलकर हुआ राख बाल बाल बचे सभी मच गया हड़कंप। ( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

( आगरा थाना सदर क्षेत्र नंद प्लाजा काम्प्लेक्स में लगी भिषण आग मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने आग पर काबू लगभग डेढ़ करोड़ का जलकर हुआ राख बाल बाल बचे सभी मच गया हड़कंप )
उत्तर प्रदेश आगरा सदर थाना क्षेत्र के नंद प्लाजा कांपलेक्स में लगी भीषण आग आपको बता दें रिहायशी क्षेत्र सदर नंद प्लाजा कंपलेक्स में रेस्टोरेंट और जिम में लगी भीषण आग आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया फायर बिग्रेड दमकल के कर्मचारी जुटे आग बुझाने में आग बुझाने में 12 दमकल की गाड़ियां लगी क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंची 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं निरीक्षण के बाद ही मालूम चल सकेगा आग लगने का कारण आग लगने से जिम और रेस्टोरेंट पूरी तरह जलकर खाक करीब डेढ़ करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका कोई जनहानि नहीं हुई दमकल कर्मचारियों की सूझबूझ के चलते कांपलेक्स में बाकी दुकान नहीं आने दी आग की चपेट में पिछले 1 महीने में यह आगरा में तीसरी या चौथी आग लगने की घटना है लेकिन प्रशासन नहीं देता रेस्टोरेंट और जिम पर ध्यान की आग बुझाने के उपयुक्त उपकरण है या नहीं शहर में कई जिम और रेस्टोरेंट्स फायर ब्रिगेड की बिगर एनओसी के धड़ल्ले से चल रहे हैं कब तक करता है कार्यवाही प्रशासन ऐसे जिम और रेस्टोरेंट पर |
( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )