उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद टूंडला में पहली बार पी जी कालेज में बाबा नीमकरोरी मेला का चेयरमैन भंवर सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया किया गया शुभारंभ।  ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( फिरोजाबाद टूंडला में पहली बार पी जी कालेज में बाबा नीमकरोरी मेला का चेयरमैन भंवर सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया किया गया शुभारंभ )

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद नगर टूंडला में स्थित ठाकुर बीरी सिंह पीजी कॉलेज मैं पहली बार बाबा नीमकरोरी मेला महोत्सव का किया गया आयोजन इस शुभ अवसर पर मेला का उद्घाटन समारोह मे टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर एवं नवीनतम चेयरमैन चौधरी भंवर सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया उसके बाद बाबा नीमकरोरी की प्रतिमा का पूजा पाठ करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं पर मेला कमेटी से जुड़े हुए लोगों के द्वारा आए हुए मुख्य अतिथि एवं महानुभाव आप लोगों का पोस्ट पहनाकर बुकेट देकर किया गया भव्य स्वागत वहीं पर मेला कमेटी से जुड़े हुए रामपाल सिंह के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया नगर टूंडला में बाबा नीमकरोरी मेला महोत्सव का पहली बार आयोजन किया जा रहा है एक तरफ देखा जाए तो बच्चों की छुट्टियां भी हो चुकी हैं विद्यालय बंद हो चुके हैं इसलिए इस मेला का आयोजन बच्चों के मनोरंजन के लिए किया गया है इस मेले आकर बच्चे अपना इंजॉय कर सकें और खेल तमाशे झूला आइसक्रीम अन्य चीजों का लुफ्त उठाऐ इस अवसर पर उपस्थित कुछ लोगों के नाम इस प्रकार से रहे रुपेश शुक्ला संजय परमार सुनील पूनिया राम तीर्थ चक रामपाल सिंह मिथुन चक्र शंकर सिंह इत्यादि लोग रहे उपस्थित

 ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!