उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद तिलक इंटर कालेज में मेयर व पार्षदों की दिलाई गई शपथ पार्षदों ने काटा हंगामा। ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाइट नवनिर्वाचित मेहर कामिनी राठौर )
( उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद तिलक इंटर कालेज में मेयर व पार्षदों की दिलाई गई शपथ पार्षदों ने काटा हंगामा )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद में स्थित तिलक इंटर कॉलेज में नवनिर्वाचित मेयर कामिनी राठौर एवं पार्षदों सहित दिलाई गई शपथ उसी बीच में शपथ के दौरान पार्षदों ने काटा हंगामा कारण नगर निगम द्वारा पार्षदों को स्टेज के नीचे बैठने के लिए डलवा दी थी कुर्सियां इसी से नाराज होते हुए पार्षदों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया नगर निगम पर यह आरोप लगाते हुए कहा गया कि यह भी चुने हुए प्रतिनिधि हैं फिर ऐसा व्यवहार क्यों आनन-फानन में माहौल को बिगड़ते देख स्टेज के ऊपर डलवाई गई पार्षदों की कुर्सियां तब जाकर मामला हुआ शांत इस अवसर पर बीजेपी पार्टी के बड़े पैमाने पर वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता गण रहे उपस्थित जिला फिरोजाबाद से अधिकारी कर्मचारियों एवं शासन प्रशासन का विशेष रहा योगदान

( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )
 
					 
				 
					 
					