सहारनपुर थाना जनकपुरी पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान नशीली 9,700 प्रतिबंधित गोलियां एंव 7,200 कैप्सूल बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( कमल कश्यप की खास रिपोर्ट सहारनपुर )

( थाना जनकपुरी पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान नशीली 9,700 प्रतिबंधित गोलियां एंव 7,200 कैप्सूल बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )
सहारनपुर एसएसपी डा,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के कड़े निर्देश पर नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई एक के बाद एक नशा कारोबारियों पर अपना जोरदार हंटर चलाने वाले थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की पुलिस टीम ने कल नशा कारोबारियों पर की बड़ी कार्रवाई,भारी मात्रा में नशीली गोलियां,नशे के केप्सूलो के साथ गिरफ्तार किए नशे के दो बडे कारोबारी।आपको बता दें,कि थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव को सूचना मिली कि एक नशा कारोबारी गिरोह बड़े पेमाने पर नशीली गोलियों एवम नशीले केप्सूलो की सप्लाई कर नो जवानों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है,इंस्पेक्टर सनुज यादव ने तत्काल एक टीम का गठन कर नशा कारोबारियों के पीछे लगा दी,इधर थाना जनकपुरी के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार,सब इंस्पेक्टर एवम टीपी नगर चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने मय दल बल हेड कांस्टेबल संजीव,विकास,गौरव,संजीव कुमार व कांस्टेबल रजनीश को साथ लेकर छापेमारी शुरू कर दी तथा दो शातिर नशा तस्करों शहजाद पुत्र सरताज निवासी रूड़की हरिद्वार,हाल पता जाफर नवाज पुल जोगियान कोतवाली नगर एवम सलमान पुत्र शाहिद निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान को 9,700 प्रतिबंधित नशीली गोलियों तथा 7,200 प्रतिबंधित नशीले केप्सूलो के साथ पकड़ लिया।जिनसे पुछताछ करने पर इन दोनों नशा कारोबारियों ने पुलिस टीम को बताया,कि वह काफी समय से इस नशे के कारोबार में लिप्त थे और अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे थे,लेकिन पुलिस ने हमें पकड़ लिया।दोनों नशे के कारोबारी आज जेल की सलाखों के पीछे है।
( कमल कश्यप की खास रिपोर्ट सहारनपुर )