उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद शिकोहाबाद में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष द्वारा आन लाइन ट्रेडिंग के खिलाफ बैठक का किया गया आयोजन। ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाइट बनवारी लाल कंछल )
( फिरोजाबाद शिकोहाबाद में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष द्वारा आन लाइन ट्रेडिंग के खिलाफ बैठक का किया गया आयोजन )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद में आज प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल ने आज वंशिका प्लाजा नगला बरी पर व्यापारियों की समस्याएं सुनी तथा उनके निदान कराने का आश्वाशन दिया जिलाध्यक्ष अनिल मैनेजर ने एका शिकोहाबाद टूंडला सिरसागंज खैरगढ़ के नगर अध्यक्षों किया घोषणा की सिरसागंज से अध्यक्ष अजय गुप्ता एलपी कोल्ड शिकोहाबाद अजय मित्तल टूंडला मनोज धाकरे एका रविकांत वार्ष्णेय खैरगढ़ अमित राजौरिया फरिया राधारमण वाष्णेय अभी अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा हमारे टैक्स से अधिकारियों का वेतन बनता है अगर कोई भी अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न करेगा तो वह जिले में रह नही पाएगा जिलाध्यक्ष अनिल मैनेजर ने ने जिले से पधारे सभी व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि जिले में व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा कार्यक्रम में जिला प्रभारी दिनेश वशिष्ठ वरिष्ठ महामंत्री अखिलेश शर्मा महामंत्री वीनेष दीक्षित कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता अमन मिड्डा प्रमोद गुप्ता अर्जुन सिंह प्रवीण भारद्वाज गोविंद मित्तल रतन मिश्रा इसरार बब्बू
( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )