उत्तर प्रदेश कानपुर थाना नौबस्ता पुलिस को मिली बड़ी सफलता व्यापारी से ठगी कर लाखों रुपया हड़पने वाले गिरोह का किया गया खुलासा पुलिस द्वारा हापुड़ से 03 अभियुक्तों को गिरफतार कर किया गया सलाखों के पीछे। ( शादाब अंसारी की खास रिपोर्ट )

एलआइसी से बोनस दिलाने के नाम पर ठगी
( कानपुर थाना नौबस्ता पुलिस को मिली बड़ी सफलता व्यापारी से ठगी कर लाखों रुपया हड़पने वाले गिरोह का किया गया खुलासा पुलिस द्वारा हापुड़ से 03 अभियुक्तों को गिरफतार कर किया गया सलाखों के पीछे )
कानपुर नौबस्ता थाना पुलिस द्वारा बीमा पॉलिसी का बोनस देने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़ । ग्राहकों को कॉल के जरिए बोनस अकाउंट में ट्रांसफर का लालच देकर बनाते थे शिकार । कानपुर के व्यापारी के अकाउंट से भारी रकम ट्रांसफर होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा डीसीपी साउथ टीम व नौवस्ता पुलिस के द्वारा हापुड़ से तीन शातिर ठगों को किया गिरफ्तार | नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम इलाके में रहने वाले व्यापारी को ठगों ने बनाया था शिकार ।
( शादाब अंसारी की खास रिपोर्ट )