सहारनपुर थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 220 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ( चरस) बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। ( कमल कश्यप की खास रिपोर्ट )

( थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 220 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ( चरस) बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार )
सहारनपुर एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी नगर अभिमन्यु मांगलिक के कड़े निर्देश पर अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से चोर,लूटेरों एवम नशा कारोबारियों पर जबरदस्त कार्रवाई करने वाले थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम ने एक चैकिंग के दौरान एक चरस कारोबारी को 220 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफ़लता हासिल की है।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर सतीश कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम मानकमऊ चौकी प्रभारी अजब सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ राजपुरा रोड पर चैकिंग पर थे,जैसे ही यह पुलिस टीम चैकिंग करते करते ईंट भट्टे के पास पहुंची,तो एक नशा कारोबारी विक्रम पुत्र लाल सिंह निवासी रविदास मंदिर मानकमऊ पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़ा हुआ,जिसका पीछा करते हुए पुलिस टीम ने इसे कुछ ही दूरी पर धर दबोचा,जिसकी जमा तलाशी लेने पर 220 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।पुलिस का कहना है,कि यह चरस कारोबारी अपने इस नशे के कारोबार से अनेक युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था,जिसे समय रहते पकड़ लिया गया।इस चरस कारोबारी को जेल भेज दिया गया है।
( कमल कश्यप की खास रिपोर्ट )