उत्तर प्रदेश औरया आगामी त्योहारों के दृष्टिगत फूड विभाग टीम ने खोया व्यापारियों की प्रतिष्ठानों में मारा छापा मच गया हड़कंप खोया व घी के जांच के लिए भेजे गए लैब सैंपल। (  पंकज सिंह राणावत की ख़ास रिपोर्ट )

( आगामी त्योहारों के दृष्टिगत फूड विभाग टीम ने खोया व्यापारियों की प्रतिष्ठानों में मारा छापा मच गया हड़कंप खोया व घी के जांच के लिए भेजे गए लैब सैंपल )

उत्तर प्रदेशऔरैया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सचल दल द्वारा कंचोसी स्थित खोया कारोबारी के निर्माण व प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खोया व घी का सैंपल भरा गया। सहायक आयुक्त खाद्य अम्बादत्त पांडे ने बताया की प्राप्त शिकायतों के आधार पर सचल दल द्वारा कंचौसी स्थित कृष्ण मोहन एवं अभिषेक शर्मा के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर बनाए जा रहे खोये के दो सैंपल एवं घी का एक सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जांच परिणाम प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वही मुख्य खाद्यसुरक्षा अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत विभाग द्वारा प्रतिष्ठानों पर लगातार छापेमारी कर रहा है। उन्होंने कहा खाद्य कारोबारकर्ता किसी भी दशा में खाद्य वस्तुओं में मिलावट न करें और आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र व एमपी सिंह मौजूद रहे।


(  पंकज सिंह राणावत की ख़ास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!