उत्तर प्रदेश औरया जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर तिलक स्टेडियम में पुलिस प्रशासन एकादश व पत्रकार एकादश टीम का क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन पुलिस प्रशासन एकादश की हुई जीत जिलाधिकारी द्वारा दोनों टीमों को स्मृति चिन्ह देकर किया गया पुरुस्कृत। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट)

( जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर तिलक स्टेडियम में पुलिस प्रशासन एकादश व पत्रकार एकादश टीम का क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन पुलिस प्रशासन एकादश की हुई जीत जिलाधिकारी द्वारा दोनों टीमों को स्मृति चिन्ह देकर किया गया पुरुस्कृत )

उत्तर प्रदेश औरैया आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत औरैया के तिलक स्टेडियम में पुलिस, प्रशासन बनाम पत्रकार एकादश के मध्य मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में पुलिस, प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश से 17 रनों से मैच जीता। वही पुलिस, प्रशासन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनीं। टीम की कप्तान जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच की शुरुआत की। 12 _ 12 ओवर के इस मैच में पुलिस, प्रशासन एकादश ने सात ओवर के बाद 47-1 रन बनाने के बाद सुभाष- 58 रन पर 6 छक्के व 3 चौके लगाने के बाद आउट हो गए । पुलिस, प्रशासन एकादश ने 12 ओवर में 115-2 रन बनाकर पत्रकार एकादश को 12 ओवर में 116 रन का टारगेट दिया। पत्रकार एकादश 7 वें ओवर 98-7 पर पत्रकार एकादश सिमट गई।और पुलिस, प्रशासन एकादश ने 17 रनों से पत्रकार एकादश को हराकर मैच जीता लिया। सुभाष को मैन आफ द मैच का खिताब मिला। डीएम,एसपी ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह , सीओ सिटी महेंद्र कुमार सिंह, सीओ यातायात प्रभारी प्रदीप सहित कई अधिकारी एवम जिले के वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।


( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!