सोनभद्र पुलिस व एसटीएफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 320 किलो अवैध मादक पदार्थ (गांजा) 01 ट्रक बरामद कर 02 तस्कर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( पंकज झां की खास रिपोर्ट )

( पुलिस व एसटीएफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 320 किलो अवैध मादक पदार्थ (गांजा) 01 ट्रक बरामद कर 02 तस्कर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में अनवरत ताबड़तोड़ कार्यवाही की कड़ी में मारक आसूचना संजाल से को प्राप्त मुखबिरी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए UP NCB/ UP STF व थाना पिपरी पुलिस द्वारा मुर्धवा तिराहा के पास से समय 03.20 बजे 01 अदद बल्कर ट्रक संख्या CG 04 ND 2771 के केबिन में कुल 160 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 2 किलोग्राम, कुल 320 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये ) के साथ 02 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया । इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 18/2023 धारा 8/20/25/29/60/63 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ करने पर चालक अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं यह अवैध गांजा छत्तीसगढ़ के पत्थरगढ़ से वाराणसी को लेकर जा रहा था ।

( पंकज झां की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!