उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद सुहाग नगर महापौर कामनी राठौर द्वारा फीता काटा कर स्व मुरारी लाल जी की यादगार मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातन धर्म भुजरिया विसर्जन महोत्सव मेले का किया गया उद्घाटन । ( वरिष्ट व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( बाइट संतोष यादव अध्यक्ष )
( बाइट एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र )
( महापौर कामनी राठौर )
( सुहाग नगर महापौर कामनी राठौर द्वारा फीता काटा कर स्व मुरारी लाल जी की यादगार मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातन धर्म भुजरिया विसर्जन महोत्सव मेले का किया गया उद्घाटन )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद सुहाग नगर सेक्टर 2 मे हर वर्ष की भात इस वर्ष भी इस वर्ष भी नगर निगम महापौर कामनी राठौर द्वारा फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया गया महापौर कामिनी राठौर ने कहा यदि नगर निगम से किसी प्रकार की जो भी जरूरत पड़ती है उसको पूरा किया जाएगा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महापौर कामनी राठौर ने बच्चों के लिए निशुल्क झूला झूलने के कमेटी को निर्देश दिए निर्देश को मानते हुए कमेटी के अध्यक्ष संतोष यादव एवं कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं ने सभी झूले को चलवा कर बच्चों एवं माता बहनों ने भी झूला फ्री होने के कारण सभी ने झूला झूल कर बच्चों ने झूलो का लुफ्त उठाया भुजरिया विसर्जन मेले में पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा सीओ सिटी कमलेश कुमार थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस बल साथ भुजरिया विसर्जन मेले का निरीक्षण किया और कमेटी को दिशा निर्देश को बताया और पुलिस व्यवस्था मैं आप सभी सहयोग करें यह मेला हम सब का है किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो पुलिस प्रशासन सदैव आपके साथ रहेगी
पुलिस प्रशासन के साथ मेला अध्यक्ष संतोष यादव सुशील जाटव जितेंद्र सिंह डॉ राजेश राठौर सुभाष चंद्र एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे
( वरिष्ट व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )