उत्तर प्रदेश लखनऊ थाना गोमतीनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लूटी गई स्कूटी व मंगल सूत्र बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( धनंजय सिंह की खास रिपोर्ट)


( थाना गोमतीनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लूटी गई स्कूटी व मंगल सूत्र बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )
लखनऊ गोमतीनगर पुलिस ने चेन स्नैचर्स अमरपाल और शुभम बर्नवाल गिरफ्तार13 अगस्त को मॉर्निंग वाक पर महिला से की थी लूट स्कूटी से महिला का मंगलसूत्र लूटकर हुए थे फरार पुलिस ने लूट गया मंगलसूत्र और स्कूटी की बरामद शुभम और अमरपाल पर कई मुकदमे पहले से दर्ज गोमतीनगर पुलिस ने चेन स्नैचर्स को अरेस्ट किया |

( धनंजय सिंह की खास रिपोर्ट)
 
					 
				 
					 
					