उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना जसराना पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 65,000 रुपए नगदी व ताश की गड्डी बरामद कर जुआं खेल रहे 14 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( थाना जसराना पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 65,000 रुपए नगदी व ताश की गड्डी बरामद कर जुआं खेल रहे 14 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे जनपद मे जुआ खेलने वालों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में दिनांक 01.09.2023 को थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1 संजू 2.जय सिंह 3.राशी 4.कमलेश 5.पंकज 6.शीलेस 7.वेदराम 8.रनवीर सिंह 9.विजेन्द्र सिंह 10.सन्तोष 11.कृपाल सिंह 12.भूरे 13.नेत्रपाल सिंह 14.भोले सहित कुल 14 अभियुक्तगणों को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से पुलिस टीम द्वारा कुल 65500 रुपये (फड बरामदगी 39500 व 26000 जामातलाशी) व 52 अदद ताश पत्ते बरामद किये गये हैं । बरामदगी के आधार पर थाना जसराना पर मु0अ0सं0 573/23 धारा 13 जी0 एक्ट (जुआ) पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है ।

???? गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नाम-पतेः-
1. संजू पुत्र शेर सिंह नि0 नगला उदी थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. जय सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी नगला किन्नर थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. राशी पुत्र उदयपाल सिंह निवासी सबलपुर थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. कमलेश पुत्र राजा राम नि0 नगला उदयी थाना जसराना फिरोजाबाद ।
5. पंकज पुत्र प्रेम वीर नि0 मैनपुरी चौराहा लककी गेस्ट हाऊस थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
6. शीलेस पुत्र शीसपाल सिंह नि0 नगला उदयी जसराना फिरोजाबाद ।
7. वेदराम पुत्र मेहरबान सिंह नि0 नगला उदी थाना जसराना फिरोजाबाद ।
8. रनवीर सिंह पुत्र रुस्तम सिंह नि0 सेवापुर थाना जसराना फिरोजाबाद ।
9. विजेन्द्र सिंह पुत्र जसवन्त सिंह नि0 सबलपुर थाना जसराना फिरोजाबाद ।
10. सन्तोष पुत्र श्याम सिंह नि0 नगला – उदयी थाना जसराना फिरोजाबाद ।
11. कृपाल सिंह पुत्र रघुवर दयाल नि0 कौरारा बुजुर्ग थाना जसराना फिरोजाबाद ।
12. भूरे पुत्र ज्योती प्रसाद नि0 नगला उदी थाना जसराना फिरोजाबाद ।
13. नेत्रपाल सिंह पुत्र फूल सहाय नि0 नगला उदी थाना जसराना फिरोजाबाद ।
14. भोले पुत्र मुन्नालाल नि0 कौरोरा बुजुर्ग थाना जसराना फिरोजाबद ।

( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!