सुलतानपुर आल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के राष्टीय प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने अली इमाम को बोर्ड का सदस्य किया नियुक्त | ( सरवर हुसैन की खास रिपोर्ट )

( आल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य बनाए गए अली इमाम )

सुलतानपुर समाज में दबे कुचलों की आवाज बनने वाले और हर सुख दुःख में लोगों के साथ खड़े होने वाले सुरौली गांव के निवासी अली इमाम को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। आल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के राष्टीय प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने अली इमाम को बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है। अली इमाम को आल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर सुलतानपुर जिले में शिया समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है। बीती रात सुरौली गांव में एक मजलिस को खिताब करने पहुंचे मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि वसीम रिजवी ने अपने आचरण से पूरे मुस्लिम समाज पर कलंक का टीका लगा दिया है। उन्होंने कहा कि पाक कुरआन का एक एक शब्द खुदा की ओर से आया है लिहाजा उसमें कोई कमी हो ही नही सकती। हां वसीम ने 26 आयतों को लेकर याचिका दायर कर अपने चरित्र का प्रमाण दे दिया कि वो घुसपैठिया है। उन्होंने कहा की वसीम अपने अमल से मुर्तद हो गया है, अब उसका दायरे इस्लाम से कोई वास्ता नही है। उसने दुनिया खरीदने के लिए आखेरत को बेंच दिया है। वहीं अली इमाम को सदस्य बनाते हुए मौलाना ने कहा कि हमे उम्मीद है की ये जिम्मेदारी के साथ अपने कामों को निभाएंगे। अली इमाम के आल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य बनाएंगे जाने पर शियाने हैदर-ए कर्रार वेलफेयर एसोसिशन के प्रदेश अध्यक्ष अलमदार कर्बलाई, अमन सुल्तानपुरी, मौलाना सिब्तैन, गमखार हुसैन, सकलैन खान, आलम सुल्तानपुरी आदि ने बधाई दी है।

( सरवर हुसैन की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!