उत्तर प्रदेश औरया बिधूना क्षेत्राधिकारी द्वारा आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं जल,व विजली की समस्याओं के दृष्टिगत बैठकर का आयोजन कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश एंव शांति सौहार्द बनाए रखने की गई अपील। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

 
 
( बिधूना क्षेत्राधिकारी द्वारा आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं जल,व विजली की समस्याओं के दृष्टिगत बैठकर का आयोजन कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश एंव शांति सौहार्द बनाए रखने की गई अपील )
उत्तर प्रदेश औरैया फफूंद थाना प्रांगण में बुढ़वा मंगल व गणेश चतुर्थी एवम बारा वफात त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बुढ़वा मंगल, गणेश चतुर्थी एवम बारा वफात के त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। कहीं पर भी कोई झगड़ा न करें जिससे आम जनमानस को परेशानी हो। त्योहारों के मौके पर बिजली व पानी की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें जिससे किसी को भी परेशानी का सामना करना पड़े। नगर में छः खम्भा कुआ के पास बिजली के तार नीचे लटके हुए हैं बाल्मीकि समाज के खुले घूमते जानवरो के मालिकों को नोटिस दें ताकि खुले सड़क पर न घूमने। इस मौके पर व्यापारी नेता मानवेन्द्र पोरवाल, प्रबल शर्मा, चेयरमैन अनवर कुरैशी, इजहार अहमद खान मेव, प्रधान वसीम कुरैशी, प्रधान जुआ अनवर बक्स ,आशोक चक, सभासद शब्बीर कुरैशी, अंकित रंजन त्रिपाठी सहित नगर व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )
 
					 
				 
					 
					