गोंडा बलरामपुर चीनी मिल सहायक प्रबंधक द्वारा किसानो को गन्ने के साथ आलू बुआई कर आय में बढ़ोतरी के दृष्टिगत की गई गोष्ठी। ( निशिथ कुमार की खास रिपोर्ट )

( बलरामपुर चीनी मिल सहायक प्रबंधक द्वारा किसानो को गन्ने के साथ आलू बुआई कर आय में बढ़ोतरी के दृष्टिगत की गई गोष्ठी )

गोण्डा रुपईडीह बलरामपुर चीनी मिल द्वारा किसानों को गन्ने के साथ आलू लगाकर अपनी आय को दोगुनी करने हेतु एक किसान गोष्ठी एवं प्रशिक्षण ग्राम कश्मीरवा आर्य नगर में पप्पू शुक्ला के प्लाट पर क्षेत्रीय किसान को दिखाकर किया गया। किसान गोष्ठी में बलरामपुर चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक गन्ना दिनेश शर्मा के द्वारा किसानों को इस संबंध में विस्तार से बताया गया। मशीनीकरण के बारे में पावर टिलर तथा सोलर फेंसिंग का प्रदर्शन प्लांट पर कराया गया। सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि मशीनीकरण से किसानों को समय तथा पैसे दोनों की बचत होती है।गोष्ठी में अजय शुक्ला उप प्रबंधक गन्ना ने मशीनों पर चीनी मिल द्वारा दिए जाने वाले अनुदान के बारे में किसानों को बताया तथा गोष्ठी में विष्णु त्रिपाठी आर पी पांडे सुरेंद्र मिश्र राजेश्वरी शुक्ला के अलावा प्रगतिशील कृषक मक्कू तिवारी पवन शुक्ला पारस तिवारी बाबू तिवारी अशोक चौबे शोभाराम मौर्य बाबादीन आदि क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।

( निशिथ कुमार की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!