उत्तर प्रदेश आगरा ब्लाक जगनेर क्षेत्र में रंगारंग कार्यक्रम से भरा ग्वाल बाबा मेले का समापन हुआ सम्पन्न। ( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

( ब्लाक जगनेर क्षेत्र में रंगारंग कार्यक्रम से भरा ग्वाल बाबा मेले का समापन हुआ सम्पन्न )

आगरा जिले के ब्लॉक जगनेर में ग्वाल बाबा का मेले का आयोजन 5 दिन का हुआ था जिसमें रंगारंग कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए थे जिसमें कई हरियाणा की कलाकार मौजूद रही थी जिन्होंने अपने आकर्षक डांस सब का मनमोहित किया था संरक्षक पं.सोमप्रकाश उपाध्याय उप प्रबंधक शिवम मुदगल उपाध्यक्ष पं.रमाकांत उपाध्याय  व रवि गोविंद शर्मा कान्हा उपाध्याय व अन्य लोग मौजूद रहे पुलिस प्रशास व मेला कमेटी का बहुत बहुत धन्यवाद जो मेले को बहुत ही शांत प्रिय समापन कराया है |

 

( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!