गोंडा आबकारी विभाग टीम द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही अवैध शराब निर्मित पर चेकिंग/ दबिश के दौरान 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद 100 किलो महुआ किया नष्ट 05 लोगों पर किया गया अभियोग पंजीकृत। ( निशिथ कुमार श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट )

( आबकारी विभाग टीम द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही अवैध शराब निर्मित पर चेकिंग/ दबिश के दौरान 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद 100 किलो महुआ किया नष्ट 05 लोगों पर किया गया अभियोग पंजीकृत )
गोण्डा आबकारी निरीक्षकों द्वारा जनपद के खैरी, नरौरा अर्जुन, तालागंज ग्रन्ट, भावजीतपुर, दानेपुर, हथिनी, गदेशपुर ग्रन्ट, खिरिया, खालेकोंचा काशिमपुर आदि ग्रामों में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया व 100 किलो लीटर महुआ लहन नष्ट किया गया। अवैध कच्ची शराब के छापेमारी के दौरान आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अन्तर्गत चार अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया गया कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी निरन्तर चल रहा है। जनपद में अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों को बख्शा नहीं जायेगा |
( निशिथ कुमार श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट )