उन्नाव पुलिस व प्रवर्तन लखनऊ आबकारी विभाग टीम द्वारा आगामी त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अवैध शराब के विरूद्ध चलाया गया अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग/दबिश के दौरान भारी मात्रा में लहन नष्ट कर अभियोग पंजीकृत कर एक महिला को किया गया गिरफ्तार। ( सुशील यादव की खास रिपोर्ट )

( पुलिस व आबकारी विभाग टीम द्वारा आगामी त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अवैध शराब के विरूद्ध चलाया गया अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग/दबिश के दौरान भारी मात्रा में लहन नष्ट कर अभियोग पंजीकृत कर एक महिला को किया गया गिरफ्तार )
उन्नाव जनपदीय व प्रवर्तन लखनऊ प्रभार लखनऊ आबकारी टीम एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में
तहसील हसनगंज उन्नाव
कुमार गौरव सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 2 हसनगंज मय हमराह व थाना हसनगंज पुलिस स्टाफ के साथ संदिग्ध ग्राम मोहल्ला शास्त्री नगर ( न्योतनी ) में एकबारगी दबिश दी गयी दबिश के दौरान एक महिला को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1- मालती देवी पत्नी स्व जंगली
निवासी मोहल्ला शास्त्री नगर (न्योतनी )को थाना हसनगंज , उन्नाव में गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
तहसील बीघापुर उन्नाव
प्रतिभा सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5,बीघापुर,राजेश प्रताप सिंह (सहायक आबकारी आयुक्त) प्रभारी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 पुरवा,आबकारी निरीक्षक मधु सिंह प्रर्वतन-2 लखनऊ,आबकारी निरीक्षक रमा पटेल प्रर्वतन-2 लखनऊ मय हमराह व थाना बिहार पुलिस स्टाफ के साथ तहसील बीघापुर अंतर्गत ग्राम-नवाखेड़ा में संयुक्त दबिश में 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा लगभग 400 किग्रा लहन महुआ व 05 अवैध भट्ठियाँ नष्ट करते हुए 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।
तहसील बांगरमऊ उन्नाव
राज लक्ष्मी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 6 मय हमराह ग्राम जमुनिहा बंगर थाना बांगरमऊ में एक बारगी दबिश दी गयी, दबिश के दौरान 42 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया गया।
तहसील सफीपुर उन्नाव
पी. पी.टंडन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 3 सफीपुर मय हमराह संदिग्ध ग्राम शकूराबाद थाना फतेहपुर चौरासी में एक बारगी दबिश दी गयी दबिश के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया गया।
तहसील सदर उन्नाव
कुलदीप बहादुर सिंह आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र- 1, सदर, उन्नाव मय हमराह एवं स्थानीय पुलिस थाना दही, उन्नाव की संयुक्त कार्यवाही में गुरुदयाल पुत्र स्व दुर्गा निवासी ग्राम चांदपुर थाना दही, उन्नाव को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।
( सुशील यादव की खास रिपोर्ट )