उत्तर प्रदेश फतेहपुर थाना बकेवर पुलिस व आबकारी विभाग टीम द्वारा क्षेत्र में चल अवैध शराब भट्टियों पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान मच गया हड़कंप पुलिस द्वारा 180 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 11 कुंतल लहन नष्ट कर की गई विधिक कार्रवाई। ( राजकुमार विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट )

( थाना बकेवर पुलिस व आबकारी विभाग टीम द्वारा क्षेत्र में चल अवैध शराब भट्टियों पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान मच गया हड़कंप पुलिस द्वारा 180 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 11 कुंतल लहन नष्ट कर की गई विधिक कार्रवाई )
उत्तर प्रदेश जनपद फतेहपुर बकेवर थाना पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता अवैध शराब निर्माण निष्कर्षण व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बकेवर पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा 180 लीटर कच्ची शराब 11 कुंतल लहन एवं उपकरण बरामद कर नियमानुसार कार्रवाई की गई फतेहपुर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध देसी व अप मिश्रित शराब के निष्कर्षण व अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण व अवैध गतिविधि के रोकथाम व इस कार्य में सन लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने हेतु दिए गए निर्देश के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान क्षेत्र अधिकारी बिंदकी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष बकेवर ने पुलिस टीम व आबकारी विभाग की टीम के साथ अभियान चला कर कंजरन डेरा मजरे बेंता गांव में पांच स्थानों से तीन अवैध शराब की भट्ठियां संचालित मय शराब बनाने के उपकरण व 180 लीटर अवैध शराब 5 छोटे बड़े प्लास्टिक की गैलन बरामद की गई वहीं 11 कुंतल लहन को पुलिस ने बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया है इस संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है जबकि मौके से मंगल सिंह पुत्र राजा राम,निवासी कंजरन डेरा मजरे बेंता थाना बकेवर जनपद फतेहपुर तथा राजकुमार पुत्र स्वर्गीय सुंदर निवासी कंजरन डेरा मजरे बेंता थाना बकेवर जनपद फतेहपुर व केश कली उर्फ केसरी पत्नी नाथू निवासी कंजरन डेरा मजरे बेंता थाना बकेवर जनपद फतेहपुर व कंजू सिंह पुत्र मिश्रीलाल निवासी कंजरन डेरामजरे बेंता थाना बकेवर जनपद फतेहपुर तथा शिवम पुत्र मोहन सिंह उर्फ माना निवासी कंजरन डेरा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर मौके से फरार हो गए हैं जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है इस बड़ी कामयाबी में एसो श्री राजेंद्र कुमार त्रिपाठी थाना बकेवर जनपद फतेहपुर उप निरीक्षक प्रभु नाथ यादव थाना बकेवर जनपद फतेहपुर उप निरीक्षक श्रीकांत सचान थाना बकेवर जनपद फतेहपुर उप निरीक्षक श्री गुलाबचंद मौर्य थाना बकेवर जनपद फतेहपुर उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह थाना बकेवर जनपद फतेहपुर हेड कांस्टेबल आलोक पाल थाना बकेवर जनपद फतेहपुर हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र थाना बकेवर जनपद हेड कांस्टेबल मनोज कुमार मिश्रा कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर आबकारी पुलिस फतेहपुर हेड कांस्टेबल संजय प्रकाश सिंह हेड कांस्टेबल सूर्यभान मौर्य आबकारी विभाग फतेहपुर समरजीत यादव आबकारी फतेहपुर सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
( राजकुमार विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट )