भोपाल थाना कोतवाली क्षेत्र कर्फ्यू वाली माता मंदिर से कन्या भोज के बहाने दो बेटियों को अगवा कर हुए फरार मच गया हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद पुलिस कमिश्नर ने पता बताने वाले को 30 हजार रूपए इनाम किया घोषित। ( मुकेश कुमार की खास रिपोर्ट भोपाल )

( थाना कोतवाली क्षेत्र कर्फ्यू वाली माता मंदिर से कन्या भोज के बहाने दो बेटियों को अगवा कर हुए फरार मच गया हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद पुलिस कमिश्नर ने पता बताने वाले को 30 हजार रूपए इनाम किया घोषित )

भोपाल में कर्फ्यू वाली माता मंदिर के बाहर शनिवार सुबह से दो मासूम बेटियां अगवा हो गई जिसका सोमवार सुबह तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस की 5 टीमें लगातार सर्चिंग कर रही हैं। बीते 24 घंटे में पुलिस ने राजधानी के तीनों रेलवे स्टेशन और नादरा बस स्टैंड सहित अन्य बस स्टैंड रोड के 100 से ज्यादा सीसीटीवी खगांले हैं। इसके अलावा कुछ संदेहियों से भी पूछताछ की है।वही पुलिस कमिश्नर ने 30 हज़ार का इनाम भी घोषित कर दिया है।बता दे कि कर्फ्यू वाली माता मंदिर से दो बेटियां काजल और दीपावली अगवा हो गई थी। बच्चियों की माँ ने बतया की सुबह करीब 10 बजे दो महिलाएं आई। एक दूर खड़ी रही। एक ने पास आकर कहा कि कन्या भोज है। बच्चियों को खाना खिलाना है। हमने सोचा कि कई लोग यहां आते हैं। वे गरीबों को भोजन कराते रहते हैं, पैसा देता हैं। इन महिलाओं की यही इच्छा होगी।मैने दोनों बच्चियों को खाना खिलाने ले जाने कह दिया। लगा था कि नवरात्र चल रहे हैं। मंदिर के बाहर ही बैठाकर बच्चियों को खाना खिला देगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। चंद मिनट ही हुए होंगे कि दोनों बच्चियां आंखों से ओझल हो गई। हमने सोचा कि आसपास ही उनका घर होगा। वहां ले गई होंगी । जल्द ही लौट आएंगी।जब कई घंटे बीत गए और बच्चियां नहीं आई तो हमें चिंता होने लगी। आसपासउनकी तलाश शुरू की। नहीं मिली तो मैंने पति मुकेश को फोन लगाया। उनके आने बाद हमने FIR दर्ज कराई।10:38 पर रेत घाट पर लगे कैमरों में महिलाएं कैद हुई दोनों आरोपी महिलाएं 10:38 पर अपने मोपेड वाहन से रेतघाट चौकी के सामने से गुजरती कैमरों में कैद हुई हैं। इसके बाद उनकी लोकेशन नहीं ट्रेस हो सकी है। यहां से तमाम दिशाओं में जाने वाले कैमरों को पुलिस चेक कर रही है। जिससे आरोपी महिलाएं किस दिशा में गई यह साफ हो सके।
बाइट-हरिनारायण चारी मिश्र,पुलिस कमिश्नर भोपाल

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!