उन्नाव थाना मौरावां पुलिस व आबकारी विभाग टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग/ दबिश के दौरान 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 01 अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार। ( सुशील यादव की खास रिपोर्ट )

( थाना मौरावां पुलिस व आबकारी विभाग टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग/ दबिश के दौरान 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 01 अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार )

जनपद उन्नाव आबकारी विभाग एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 344 लीटर अवैध शराब बरामद,तीन व्यक्ति गिरफ्तार
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में
तहसील सदर
कुलदीप बहादुर सिंह आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र- 1, सदर, उन्नाव मय हमराह एवं स्थानीय पुलिस थाना दही, उन्नाव की संयुक्त कार्यवाही में राज मिश्रा पुत्र तरुण कुमार मिश्रा निवासी जगदीशपुर मोड़ थाना अजगैन, उन्नाव को देशी शराब दीवाना ब्रांड के 18 अदद अवैध पौव्वों के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।
तहसील हसनगंज
कुमार गौरव सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 2 हसनगंज मय हमराह प्रातः संदिग्ध ग्राम मोहान थाना हसनगंज में नहर के किनारे एक बारगी दबिश दी गयी दबिश के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 02 अभियोग पंजीकृत किये गयें।
तहसील सफीपुर
पी. पी.टंडन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 3 सफीपुर मय हमराह संदिग्ध ग्राम शकूराबाद थाना फतेहपुर चौरासी में एक बारगी दबिश दी गयी दबिश के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया गया।
तहसील बीघापुर
प्रतिभा सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 5 बीघापुर मय हमराह संदिग्ध ग्राम अकवारा थाना बिहार में एक बारगी दबिश देकर लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 02 अभियोग पंजीकृत किये गये।
तहसील बांगरमऊ
राज लक्ष्मी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 6 मय हमराह संदिग्ध ग्राम रोशनाबाद थाना बेहटा मुजावर में एक बारगी दबिश दी गयी, दबिश के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया गया।तहसील पुरवा
राजेश प्रताप सिंह, सहायक आबकारी आयुक्त,प्रभारी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 पुरवा मय हमराह व थाना मौरावां की संयुक्त टीम द्वारा तहसील पुरवा के अंतर्गत ग्राम-जमूरपुर, पिंजरा व भिटौली बाजार मे मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्ता –
1- शिवदेवी पत्नी हरदयाल निवासी -जमूरपुर थाना मौरावा उन्नाव को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
तहसील सदर
कुलदीप बहादुर सिंह आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र- 1, सदर, उन्नाव मय हमराह एवं स्थानीय पुलिस थाना दही, उन्नाव की संयुक्त कार्यवाही में सुधीर लोधी पुत्र मून्नू निवासी ग्राम गंगूखेड़ा थाना दही, उन्नाव को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।
तहसील हसनगंज
कुमार गौरव सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 2 हसनगंज मय हमराह संदिग्ध ग्राम परागीखेड़ा थाना सोहरामऊ में एक बारगी दबिश दी गयी । दबिश के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01 अभियोग पंजीकृत किया गया।
तहसील बीघापुर
प्रतिभा सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 बीघापुर द्वारा मय हमराह संदिग्ध ग्राम केदारखेड़ा, थाना बिहार में एक बारगी दबिश दी गयी । दबिश के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।
तहसील बांगरमऊ
राज लक्ष्मी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 6 मय हमराह ग्राम मुस्तफाबाद एवं अतरधनी थाना बांगरमऊ में एक बारगी दबिश दी गयी, दबिश के दौरान 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।

( सुशील यादव की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!