उन्नाव थाना मौरावां पुलिस व आबकारी विभाग टीम द्वारा क्षेत्र मे चल रही अवैध शराब की भट्टियों पर कसा शिकंजा चेकिंग/ दबिश के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगभग 250 लीटर अवैध शराब शराब बरामद कर 033 महिला सहित कई अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( सुशील यादव की खास रिपोर्ट )
( थाना मौरावां पुलिस व आबकारी विभाग टीम द्वारा क्षेत्र मे चल रही अवैध शराब की भट्टियों पर कसा शिकंजा चेकिंग/ दबिश के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगभग 250 लीटर अवैध शराब शराब बरामद कर 03 महिला सहित कई अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )
जनपद उन्नाव आबकारी विभाग एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 250 लीटर अवैध शराब बरामद,चार व्यक्ति गिरफ्तार
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में
तहसील पुरवा
आबकारी विभाग पुरवा व थाना मौरावां की संयुक्त टीम द्वारा तहसील पुरवा के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम मवई व बिशम्भर खेड़ा मे मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए 130 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व लगभग 200 किग्रा लहन महुआ एवं 01भट्ठी मौके पर नष्ट किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- पूनम पत्नी बोध लाल निवासी -विशम्भर खेड़ा थाना मौरावां उन्नाव
2-सुमन पत्नी गणेश निवासी -विशम्भर खेड़ा थाना- मौरावां उन्नाव
3- केशकली पत्नी श्यामलाल निवासी -विशम्भर खेड़ा थाना मौरावां उन्नाव को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
तहसील बीघापुर
प्रतिभा सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5, बीघापुर मय हमराह व थाना बिहार पुलिस स्टाफ के साथ तहसील बीघापुर अंतर्गत ग्राम अकवारा एवं धानीखेड़ा पुलिया के पास मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए लगभग 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्ता-
प्रेमा पत्नी मुन्नू, निवासी अकवारा, थाना बिहार।
तहसील बांगरमऊ
राज लक्ष्मी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 6 मय हमराह संदिग्ध ग्राम दोस्तपुर शिवली एवं ग्राम मन्नानगर थाना फतेहपुर 84 में एक बारगी दबिश दी गयी, दबिश के दौरान लगभग 200 kg लहन नष्ट की गयी एवं 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 02अभियोग पंजीकृत किया गया।
तहसील सफीपुर
पी.पी.टंडन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 3 सफीपुर मय हमराह संदिग्ध ग्राम रूपपुर चंदेला थाना फतेहपुर चौरासी में एक बारगी दबिश दी गयी दबिश के दौरान 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया गया।
तहसील हसनगंज
कुमार गौरव सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 2 हसनगंज मय हमराह संदिग्ध ग्राम रायपुर गढ़ी थाना मांखी में एक बारगी दबिश दी गयी दबिश के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01 अभियोग पंजीकृत किया गया।
( सुशील यादव की खास रिपोर्ट )