उत्तर प्रदेश पति-पत्नी के अटूट रिस्ते का अनमोल पर्व करवा चौथ का शुभ मुहूर्त 31 दिसंबर रात 9.30 से दिनांक 01/11/2023 रात्रि 9.20 तक रहेगा शुभ मुहूर्त ऐसे करें पूजा। ( धनंजय सिंह की खास रिपोर्ट )


( पति-पत्नी के अटूट रिस्ते का अनमोल पर्व करवा चौथ का शुभ मुहूर्त 31 दिसंबर रात 9.30 से दिनांक 01/11/2023 रात्रि 9.20 तक रहेगा शुभ मुहूर्त )
लखनऊ पति-पत्नी के अटूट रिश्ते का अनमोल पर्व करवाचौथ आज है।बुधवार को सभी विवाहित महिलाएं पति की दीर्घायु और मंगल कामना के लिए व्रत रख करवा माता का पूजन करेंगी।सुहागिन महिलाओं द्वारा पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाना वाले ये पर्व हिंदू धर्म में बहुत खास माना जाता है। करवा चौथ के व्रत में सुहागिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर शाम के चंद्रोदय होने तक उपवास रखती हैं। दिनभर निराहार और निर्जला व्रत रखते हुए शाम के समय करवा माता की पूजा,आरती और कथा सुनती हैं। इसके बाद शाम को चंद्रमा के दर्शन करती हैं।फिर चंद्रमा को अर्घ्य देते हुए अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत खोलती हैं। इसके बाद सभी सुहागिन महिलाएं अपने सास-ससुर और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए करवा चौथ का पारण करती हैं। इस व्रत में पूजा के शुभ मुहूर्त का भी विशेष महत्व माना गया है।आइए जानते हैं करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और चंद्रोदय का समय।
शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय
ज्योतिषाचार्य पूनम वार्ष्णेय ने बताया कि करवा चौथ व्रत 1 नवंबर को मनाया जाएगा। चतुर्थी तिथि 31 अक्तूबर रात 9:30 बजे से ही शुरू हो जाएगी जो 1 नवंबर को सूर्योदय से रात 9:20 तक रहेगी। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग व शिव राज योग सुबह से पूरे दिन रहेंगे। चंद्रोदय का समय रात 8:38 बजे हैं। ज्योतिषाचार्य अनीता पाराशर ने बताया कि सरगी लेने का सही समय सूर्योदय से पूर्व सुबह तीन से चार बजे के मध्य रहता है।
ऐसे करें पूजा
करवा चौथ पर सर्वार्थ सिद्धि और शिव राज योग होने से पूजा सभी के लिए फलदायी होगी।पूजन के लिए पीली स्वच्छ मिट्टी से भगवान शिव, मां पार्वती और विघ्न विनाशक गणपति की प्रतिमा बनाई जाती है।मूर्तियों को लकड़ी की एक चौकी पर स्थापित करके गंगाजल से शुद्ध करें,माता पार्वती को लाल चुनरी ओढ़ाकर उनका शृंगार करें,भगवान शिव और गणेश जी पुष्प-वस्त्र, माला आदि से सजा दें,करवे में जल रखें, घी का सुंदर दीपक और धूप भगवान के समक्ष जलाएं,करवा चौथ की कहानी सुनाएं,भगवान को पूड़ी, पुआ, लड्डू, मीठी मठरी, नैवेद्य, मेवा आदि भोग लगाएं फिर गौर पार्वती जी की आरती करें और उनसे अपने पति की दीर्घायु एवं निरोगी काया के लिए प्रार्थना करें। रात में चंद्र दर्शन, पूजन कर जल अर्पित करके व्रत पूर्ण होता है।

( धनंजय सिंह की खास रिपोर्ट )
 
					 
				 
					 
					