उत्तर प्रदेश कानपुर थाना कलक्टरगंज क्षेत्र अज्ञात चोरों ने रात्रि नयागंज बाजार में कत्था व्यापारी दुकान का तालातोड़ कर लाखों का माल लेकर हुए फरार मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस। ( सुजीत कुमार की खास रिपोर्ट )

( बाइट –  निशांत शर्मा एसीपी कलेक्टर गंज )

( कानपुर थाना कलक्टरगंज क्षेत्र अज्ञात चोरों ने रात्रि नयागंज बाजार में कत्था व्यापारी दुकान का तालातोड़ कर लाखों का माल लेकर हुए फरार मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस )

उत्तर प्रदेश कानपुर के थाना कलेक्टर का स्थित नयागंज बाजार में अज्ञात चोरों ने एक कत्था व्यवसाय की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया घटना की जानकारी दुकानदार के दुकान खोलने पर हुई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन शुरू कर दिया जानकारी के मुताबिक नयागंज बाजार स्थित नागेश्वर मंदिर के बगल में हरिकिशन मनमानी की कत्था की दुकान है देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब दस लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया सुबह जब अन्य दुकानदारों ने अपनी दुकान खोली तो देखा हरी किशन मनमानी की दुकान का ताला टूटा हुआ है।चोरी की सूचना दुकान मालिक को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वही दो दिन पूर्व ही थाना हरबंस मोहाल पास स्थित नवीन रस्सी दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया था और आज नया गंज बाजार में कत्था व्यवसाई की दुकान में चोरी की घटना से पुलिस की मुस्तैदी और गस्ती की पोल खोल दी।वही चोरी से बाजार में दहशत का माहौल व्याप्त है।

 

( सुजीत कुमार की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!