सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गस्त कर क्षेत्र का लिया गया जायजा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। ( कमल कश्यप की खास रिपोर्ट )


( वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गस्त कर क्षेत्र का लिया गया जायजा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश )
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा के दिशा निर्देश परआगामी त्योहारो धनतेरस, दीपावली एवम भैय्या दूज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसी के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन के दिशा निर्देश पर व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक तथा पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन में शहर से लेकर देहात तक थाना प्रभारियों,चौकी प्रभारियों की भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त एवम वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी है।आगामी त्योहारो को को देखते हुए शहर की कमान एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के हाथ तथा देहात की कमान एसपी देहात सागर जैन के हाथ,और यही नहीं जनपद के लगभग सभी क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी एसएसपी,एसपी सिटी,एसपी देहात के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन कर अपनी अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।जबकि इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के भी सभी थाना प्रभारियों एवम चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश है,कि दीपावली तक संवेदनशील क्षेत्रो,भीड़भाड़ वाले बाजारों एवम गली मौहल्लों में पेदल गस्त एवम वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रखें।आगामी त्योहारो के दृष्टिगत थाना मंण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह,, कोतवाली नगर प्रभारी सत्येन्द्र सिंह,,थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी,थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव,,थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल,,थाना सदर बाजार प्रभारी रमेश चन्द,,थाना गागलहेडी प्रभारी सुनील नागर,,थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार,,थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा,,थाना देवबंद प्रभारी सुबे सिंह,थाना नागल प्रभारी कुसुम भाटी,,थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह,,थाना नानोता प्रभारी त्रिभुवन सिंह,,थाना नकुड प्रभारी जसवीर सिंह,,थाना गंगौह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा,,थाना चिलकाना प्रभारी विनय शर्मा,थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह,,थाना बेहट प्रभारी योगेश शर्मा,,थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव,, महिला थाना प्रभारी मोनिका चौहान,,थाना फतेहपुर प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय सहित चौकी प्रभारी भी अपने अपने क्षेत्रो में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त के साथ साथ वाहनों की चैकिंग कर,रख रहे हैं, संदिग्धों पर नजर।

( कमल कश्यप की खास रिपोर्ट )
 
					 
				 
					 
					