फिरोजाबाद क्खनपुर रूपसपुर nh2 हाईवे पर स्थित एसीएमटी कॉलेज मे एसीएमटी और माइंट पावर फैमली ने मेले का किया आयोजन। (  वरिष्ट व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

 

( वाइट उपस्थित छात्र-छात्राएं )

( वाइट स्कूल के प्रधानाचार्य )

( मक्खनपुर रूपसपुर nh2 हाईवे पर स्थित एसीएमटी कॉलेज मे एसीएमटी और माइंट पावर फैमली ने मेले का किया आयोजन )

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर रूपसपुर हाइवे रोड स्थित एसीएमटी कालेज एंव माइंड पावर एजूकेशन ने संुयक्त रूप से छात्र मेला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि शिकोहाबाद विधायक डाॅ मुकेश वर्मा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों को बताया कि इस तरह का आयोजन पहली बेहद जरूरी है। यह बेहतर प्रयास है। इसे और भव्य रूप देने की आवश्यकता है। इसे प्रतियोगिता के तौर पर आयोजन करने का सुझाव दिया। विशिष्ठ अतिथि सीओ देवेन्द्र कुमार ने बच्चों के प्रबन्धन के गुण सिखाये। वहीं मांइड पावर ग्रुप के चैयरमैन योगेश यादव ने बच्चों से कहा कि छात्र अवस्था से ही जीवन का प्रबंधन करना सीखना चाहिये। कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को उपस्थित दर्शकों ने काफी सराहना की। इस मौके पर स्कूल के छात्र- छात्राओं ने स्टॉल लगाये । जिसमें बच्चों ने चाय, नाश्ता, खिलौना आदि की स्टॉल भी लगाए। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसीपल तरूण शंखधर ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर काजल, सिमरन, आकाश, अर्चना, सीमा, करिश्मा, अंकुर, सायमा, आरती, प्रभा, वैशाली, नेहा, वर्षा, निशा, पूनम, सुनील, कप्तान, हेमलता, डाॅली, रिया, आयुष के अलावा स्कूल का समस्त स्टाॅफ मौजूद रहा।

(  वरिष्ट व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!