झांसी थाना प्रेम नगर क्षेत्र दोस्त ने दोस्त को गोली मारकर हुए फरार मच गया हड़कंप युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती मौके पर पहुंची जांच में जुटी । ( सत्येंद्र कुमार की खास रिपोर्ट झांसी )

 

( बाईट- प्रेमलता घायल की मां )

( बाईट-ज्ञानेंद्र सिंह एसपी सिटी )
( थाना प्रेम नगर क्षेत्र दोस्त ने दोस्त को गोली मारकर हुए फरार मच गया हड़कंप युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती मौके पर पहुंची जांच में जुटी )

झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के हंसारी कस्बे में रात्रि में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली युवक गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार घायल देवेंद्र यादव निवासी हंसारी की मां श्रीमती प्रेमलता ने बताया मेरे पुत्र देवेंद्र यादव को उसके ही दोस्तों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया पूर्व में भी दो बार हमले हो चुके हैं पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है |दरअसल देर रात्रि प्रेम नगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर 9 का रहने वाला देवेंद्र यादव हंसारी में अपने दोस्त के घर गया था,, जहां से वह अपने घर लौट रहा था,, तभी उसके ऊपर फायरिंग कर दी गई,,जिससे उसके हाथ में गोली लग गई।घायल अवस्था में उसको सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया,, जहां हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया,,जहां उसका उपचार चल रहा है,, इस मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है की प्रेम नगर के हंसारी में देवेंद्र यादव को गोली करने की सूचना इन्हीं के द्वारा दी गई थी, और परिजनों द्वारा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था,, जिसके बाद हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है,, जहां इनका इलाज चल रहा है,,इस घटना की छानबीन पुलिस कर रही है और अभी तक जो भी साक्ष्य सलंग्न किए गए हैं,, उससे यह घटना created लग रही है,, इसके अलावा और भी टेक्निकल एविडेंस कलेक्ट किए जा रहे हैं, जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!