मथुरा यादव समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री कृष्ण द्वारा किए कंस वध मेले का शुभारंभ कर श्री कृष्ण व बलराम की भव्य निकाली शोभायात्रा एवं श्री कृष्ण बलराम एवं द्वारा किया गया कंस वध श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब। ( हिमांशु यादव की खास रिपोर्ट मथुरा )

( यादव समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री कृष्ण द्वारा किए कंस वध मेले का शुभारंभ कर श्री कृष्ण व बलराम की भव्य निकाली शोभायात्रा एवं श्री कृष्ण बलराम एवं द्वारा किया गया कंस वध श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैल )
मथुरा श्रीकृष्ण व बलराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में यादव समाज के लोगों ने भाग लिया। यादव समाज द्वारा बुधवार को सदर स्थित नरसिंह अगत बगीची से समाज के प्रमुख लोगों ने श्रीकृष्ण-बलराम की लेख आरती उतार कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा न भगवान शंकर, पार्वती, गणपति, गोवर्धन पूजा, राधाकृष्ण की आकर्षक झांकियां निकाली गयीं। काली देवी का अखाड़ा परंपरागत तरीके से साथ चल रहा था। शोभायात्रा कृष्णापुरी, बाढ़पुरा एवं सदर तिराहे पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया सदर स्थित रामलीला मैदान पर पहुंच कर कृष्ण-बलराम के स्वरूपों ने सर्वप्रथम मामा कंस के प्रतीकात्मक पुतले पर लाठी से प्रहार किया। इसके बाद ग्वाल-वालों ने लाठियों के प्रहार से कंस के पुतले को तार-तार कर दिया। लाठियों के प्रहार के साथ ग्वाल-वालों ने कृष्ण बलराम के जयकारे लगाए। कंस वध मेले को देखने के लिए यादव समाज के लोग यहां |