कन्नौज इत्र की नगरी पर्यटन के लिए बना पक्षी बिहार करेंगे देश का सबसे बड़ा पक्षी अभयारण्य दुर्लभ पक्षियों का भी दीदार हजारों पक्षियों का रहेता डेरा। ( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

( इत्र की नगरी पर्यटन के लिए बना पक्षी बिहार करेंगे देश का सबसे बड़ा पक्षी अभयारण्य दुर्लभ पक्षियों का भी दीदार हजारों पक्षियों का रहेता डेरा )

उत्तर प्रदेश कन्नौजअगर आप इत्र नगरी कन्नौज में इत्र की खुशबू के लिए यहां आ रहे हैं और कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो सर्दियों के मौसम में कन्नौज में लाख बहोसी अभयारण्य पक्षी विहार जाना बिल्कुल भी ना भूलें।यहां पर पर्यटन के साथ-साथ आपको दुर्लभ पक्षियों का दीदार होगा।लाख बहोसी अभयारण्य पक्षी विहार कन्नौज जिले के लाखबसोही गांव के पास है। लगभग 1989 में स्थापित यह भारत में सबसे बड़ा पक्षी अभयारण्यों में से एक है, जो 80 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।अभयारण्य पक्षी वार्ताकारों और प्रकृति के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक प्रसिद्ध जगह है।विभिन्न प्रकार के स्थानीय और प्रवासी/विदेशी पक्षी के अलावा, अभयारण्य भी सियाल, नीली बुल, मोंगोज़, मछली पकड़ने वाली बिल्ली, बंदरों और अन्य जानवरों का एक घर है।

( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट ) 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!