फिरोजाबाद शिकोहाबाद ब्राईट राइडर्स स्कूल में छात्राओं द्वारा फूड फेस्टिवल का किया गया आयोजन। ( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाइट दीपिका शर्मा )
( शिकोहाबाद ब्राईट राइडर्स स्कूल में छात्राओं द्वारा फूड फेस्टिवल का किया गया आयोजन )
उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद एटा रोड हरीशंकर धाम स्थित ब्राइट राइडर्स पब्लिक स्कूल में फूड फेस्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चैयरमैन रानी गुप्ता और चैयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।स्कूल के डायरेक्टर लव शर्मा व प्रिंसिपल दीपिका शर्मा ने माननीय अतिथियों का स्वागत किया। इस फूड फेस्ट में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए । अलग-अलग कक्षा के बच्चे ग्रुप बनाकर अलग-अलग व्यंजनों के स्टॉल लगाये हुये थे। जिसमें अभिभावक, समाजसेवीयों सहित अध्यापक ,बच्चों से खरीदारी कर रहे थे और बच्चों का उत्साह बढ़ा रहे थे। बाल मेले में बच्चों के स्टॉल में चार्ट फुल्की, सेंडविच कॉर्नर , बर्गर कॉर्नर, भुने आलू की दुकान, छोले- भटूरे की दुकान देखने को मिली है ,वहीं उसके बगल में चाय पकौड़े, जलेबी, दही बड़ा और गुलाब जामुन, मोमोज कॉर्नर, चाऊमीन ,फ्रूट चाट व साउथ इंडियन फूड इत्यादि के स्टाल बच्चों द्वारा लगाए गए थे । जिसमें बच्चे और अध्यापक सहित अभिभावक खूब खरीदारी कर बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। इसको देखकर यह लगा कि बच्चों के अंदर एक अलग उत्साह है और बच्चों में आत्मनिर्भरता दिख रही थी। इस अवसर पर स्कूल की प्रिसिंपल दीपिका शर्मा, एवं शिक्षक निधि तिवारी, अंजू शर्मा, प्रतिभा यादव, कविता पालीवाल, प्रियंका यादव, प्रियंका वर्मा, निशा जैन, आरती राठौर, जानवी, मधू यादव, शालू श्रीवास्तव,चारुल यादव, ज्योति शर्मा, शिवानी सरीन, अंजली वर्मा, सोनम, धीरज यादव, रामवीर सिंह, योगेश मिश्रा, भानु यादव, बंदना सिंह, पूनम, शिवानी बघेल, शुभम अग्रवाल सहित समस्त स्टाफ के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के डायरेक्टर लव शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )