फिरोजाबाद नगर शिकोहाबाद क्षेत्र में मकरसंक्रांति के पर्व पर कल्पतरु ट्रस्ट द्वारा किया गया भव्य खिचड़ी एवं वस्त्र वितरण समारोह का आयोजन। ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाइट कल्पतरु ट्रस्ट के सदस्य )

( नगर शिकोहाबाद क्षेत्र में मकरसंक्रांति के पर्व पर कल्पतरु ट्रस्ट द्वारा किया गया भव्य खिचड़ी एवं वस्त्र वितरण समारोह का आयोजन )

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद नगर शिकोहाबाद के बस स्टेन्ड के सामने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कल्पतरु ट्रस्ट का खिचडी वितरण कार्यक्रम श्रीकृष्ण वर्मा की स्मृति में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गोविंद प्रसाद खंडेलवाल व ट्रस्ट के सभी पदाधिकारीयों ने माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया ।कार्यक्रम में ट्रस्ट के सभी सदस्य व महिला मंडल के सदस्यों द्वारा आने जाने वाले राहगीरों जिसमें महिला पुरुष बच्चों को खिचड़ी, चाय, ऊनी वस्त्र वितरण किए गए। खिचडी वितरण कार्यक्रम में महिलाये ,बुजुर्ग , बच्चे खिचडी पाने के लिये कतार लगाये ले रहे थे । खिचड़ी के साथ -साथ चाय की भी ब्यवस्था की गयी थी आने जाने वाले लोग सर्दी मे चाय के लिए भी लाइन मे लगे दिखे । भीड़भाड़ को देखते हुए ट्रस्ट के सदस्य व्यवस्था बने हुए थे, जहां सभी खिचड़ी वितरण कर रहे थे। टूस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि कल्पतरु ट्रस्ट द्वारा खिचडी व चाय वितरण कार्यक्रम पिछले कई वर्षो से लगातार ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है । कल्पतरु महिला मण्डल के पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा पूरे वर्ष कई समाजिक कार्य किये जाते है । इसी में मकर संक्राति के पर्व पर खिचड़ी व चाय वितरण कार्यक्रम किया गया है । इस अवसर पर तरुण अग्रवाल, आशीष तोमर, विष्णु अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल ,हेमन्त सोनी, गगन कपूर, प्रशान्त राजपूत, विकास गर्ग, अमित अग्रवाल, नवीन अग्रवाल ,पवन अग्रवाल, अमन मित्तल, हरजीत सिंह हीरे भाई, गगन तोमर, ओम शंकर चौहान, महिला मण्डल मे सोनिका अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल, हेमा अग्रवाल, प्रतिभा चन्देल, गौरी अग्रवाल, कविता अग्रवाल, मिताली मित्तल, नीता अग्रवाल, गरिमा खण्डेलवाल, उमा अग्रवाल आदि समस्त सदस्य उपस्थित थे ।

( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!