औरया जिलाधिकारी के निर्देशन अजीतमल डाइट के विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( जिलाधिकारी के निर्देशन अजीतमल डाइट के विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली )
उत्तर प्रदेश औरैयाअजीतमल डाइट के विद्यार्थियों ने कस्बा बाबरपुर और अजीतमल में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री श्याम प्रकाश यादव और अजीतमल डाइट प्राचार्य गंगा शंकर राजपूत ने बाबरपुर अजीतमल कस्बे में आज मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को अपने मतदान के प्रति जागरूक किया। रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और अपने नगर और क्षेत्र में अच्छे राजनेता का चुनाव करना तथा दागी राजनेताओं को जड़ से उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से निकली गई। मतदाताओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया।बाबरपुर चौराहा और अजीतमल चौराहे पर डाइट के लड़के और लड़कियों ने 2 टोली बनाकर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर बताया कि ग्रामीण स्तर पर लोग शराब, पार्टी और पैसे के प्रलोभन में आकर शिकार हो जाते हैं उनको जागरूक किया। नगर में 24 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर डायट प्रवक्ता रामनरेश सिंह, दीन मोहम्मद, आनंद कुमार,अखिलेश दुबे, विनय कश्यप, गोपाल जी समस्त डाइट स्टाफ मौजूद रहा।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )